Radio Sanskrit Bharati : World’s First Sanskrit Radio दुनिया का पहला संस्कृत रेडियो – संस्कृत भारती
World’s First Sanskrit Radio | दुनिया का पहला संस्कृत रेडियो | Listen at https://ift.tt/X2l5r13
“Sanskrit Bharati” is the community based internet radio dedicated to the preservation and promotion of the Sanskrit language, developed by KHANDBAHALE.COM, a language technology company. The radio features various dialogues in the Sanskrit (संस्कृतम्) language for different occasions, lessons on grammar, vocabulary, and daily life, and other entertaining content such as songs and poems. The goal is to provide an interactive platform for learning and practicing the Sanskrit language that is relevant to practical life, and to be able to listen to it consistently, 24 hours a day. The more you listen, the more you understand and can speak the language fluently.
दुनिया का पहला संस्कृत इंटरनेट रेडियो शुरू हुआ, ताकि लोग संस्कृत को समझें
नासिक | महाराष्ट्र के नासिक में दुनिया का पहला संस्कृत इंटरनेट रेडियो स्टेशन ‘संस्कृत भारती’ शुरू हुआ है। कम्युनिटी रेडियो स्टेशन को सुनील खांडबहाले ने शुरू किया है। इसका मकसद- देवभाषा संस्कृत का प्रचार-प्रसार करना है। इसके माध्यम से लोग संस्कृत समझकर सीख सकेंगे। सुनील ने इसे विश्व संस्कृत दिवस पर लॉन्च किया है। सुनील ने खांडबहाले डॉट कॉम के जरिए भाषा शब्दकोष बनाया था। इसी से उन्होंने रेडियो भी जोड़ा है। वे बताते हैं कि सुनकर किसी भी भाषा को सीखा जा सकता है। संस्कृत कई लोग सीखना चाहते हैं, लेकिन अपनी सुविधा से संस्कृत सुनने की कोई व्यवस्था नहीं थी।
#worldsfirst #sanskrit #sanskritbharti #radio #WorldSanskritDay