दुनिया का पहला संस्कृत इंटरनेट रेडियो शुरू हुआ, ताकि लोग संस्कृत को समझें
नासिक | महाराष्ट्र के नासिक में दुनिया का पहला संस्कृत इंटरनेट रेडियो स्टेशन ‘संस्कृत भारती’ शुरू हुआ है।…
नासिक | महाराष्ट्र के नासिक में दुनिया का पहला संस्कृत इंटरनेट रेडियो स्टेशन ‘संस्कृत भारती’ शुरू हुआ है। कम्युनिटी रेडियो स्टेशन को सुनील खांडबहाले ने शुरू किया है। इसका मकसद- देवभाषा संस्कृत का प्रचार-प्रसार करना है। इसके माध्यम से लोग संस्कृत समझकर सीख सकेंगे। सुनील ने इसे विश्व संस्कृत दिवस पर लॉन्च किया है। सुनील ने खांडबहाले डॉट कॉम के जरिए भाषा शब्दकोष बनाया था। इसी से उन्होंने रेडियो भी जोड़ा है। वे बताते हैं कि सुनकर किसी भी भाषा को सीखा जा सकता है। संस्कृत कई लोग सीखना चाहते हैं, लेकिन अपनी सुविधा से संस्कृत सुनने की कोई व्यवस्था नहीं थी।
News Link:
Comments
So empty here ... leave a comment!